हिन्दी की किताब नहीं पढ़ सका आठवीं का छात्र
श्रावस्ती: डीएम दीपक मीणा व सीडीओ अवनीश राय मंगलवार को इकौना ब्लॉक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय भोजपुर पहुंचे। यहां कक्षा आठ का छात्र ¨हदी की किताब नहीं पढ़ सका। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। टीकाकरण की प्रगति भी जानी।
टीकाकरण के लिए यहां कुल 364 बच्चों का पंजीकरण किया गया था। इनमें से 132 बच्चों को टीका लग चुका था। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पंजीकृत शत-प्रतिशत बच्चों को केंद्र पर लाकर टीकाकरण कराने की हिदायत दी। छात्र-छात्राओं का लर्निग लेवल जानने के लिए डीएम ने कक्षा आठ के छात्र लल्ला श्रीवास्तव से हिन्दी की किताब पढ़ने को कहा। बच्चा किताब नहीं पढ़ सका। सहायक शिक्षक विजय पाल गौतम को नसीहत देते हुए डीएम ने नाराजगी जताई। अक्षर ज्ञान कराने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय में बच्चे स्कूल ड्रेस व जूता-मोजा नहीं पहने थे। इस पर डीएम ने सहायक शिक्षक राजीव कुमार को आड़े हाथों लिया। खसरा व रूबैला टीकाकरण के बारे में भी जानकारी दी।