महराजगंज : कनिष्ठ सहायक और लेखाकार को प्रतिकूल प्रविष्टि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले, जबकि बीएसए उपस्थित नहीं रहे।
महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान सदर ब्लाक के तीन कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है और कनिष्ठ सहायक व लेखाकार को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है।
दरअसल जिलाधिकारी को शिकायत प्राप्त हो रही थी, कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय दलालों की चुंगल में है। जिसके क्रम में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को यहां गेट के अंदर और बाहर भीड़ मिली। मौके पर सहायक संभागीय परिवहन उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर सत्यम मिश्रा और क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार को बुलवाकर कार्यालय परिसर में उपस्थित व्यक्तियों से उनके कार्यालय आने के प्रयोजन के संबंध में पूछताछ कर सुसंगत कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में दलालों के प्रवेश पर अंकुश लगाएं।
उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी, सदर क्षेत्राधिकारी व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी महराजगंज की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि इस कार्यालय परिसर में किसी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न हो तथा अपने कार्यों के परिपेक्ष्य में आए आगंतुकों को कोई असुविधा न हो। साथ ही साथ आगंतुकों को कतारबद्ध कराकर उनके प्रकरणों को निस्तारित किया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले, जबकि बीएसए उपस्थित नहीं रहे।
बताया गया कि राज्य परियोजना कार्यालय से आई जांच टीम के साथ फरेंदा गए हैं। इसके बाद जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सदर ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान शिवेंद्र प्रताप सूर्यवंशी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनुपस्थित मिले। बताया गया कि वह 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आकस्मिक अवकाश पर हैं, परंतु आकस्मिक अवकाश पंजिका में इसका अंकन नहीं पाया गया। राजन तिवारी (क.आ.) एवं राघवनाथ सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा अनुपस्थित पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर सुसंगत कार्रवाई करे। साथ ही साथ आकस्मिक अवकाश पंजिका अद्यावधिक न रखने के लिए शुभकरन प्रजापति (क.स,/ स्था. सहायक) के विरुद्ध सुसंगत कार्रवाई करें। दिलीप कुमार लेखाकार का उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर पाया गया, परंतु मौके पर उपस्थित नहीं मिले। बताया गया कि ब्लाक परिसर में स्थिति आवास पर गए है। निरीक्षण के दौरान आ गए। गत निरीक्षण दो अगस्त 2018 में भी यहीं स्थिति पाई गई थी। दोनों कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। मुख्य विकास अधिकारी को डीएम ने निर्देशित किया कि समस्त विकास विकास खंडों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थित सुनिश्चित कराएं।