देवरिया : जांच में घपले की पुष्टि, जद में तत्कालीन बीएसए उपेंद्र कुमार, पटल सहायक अनुज श्रीवास्तव, वित्त एवं लेखाधिकारी जगदीश श्रीवास्तव व लेखा सहायक जनार्दन उपाध्याय की संलिप्तता
जागरण संवाददाता, देवरिया : जांच की जद में तत्कालीन बीएसए उपेंद्र कुमार, पटल सहायक अनुज श्रीवास्तव, वित्त एवं लेखाधिकारी जगदीश श्रीवास्तव व लेखा सहायक जनार्दन उपाध्याय की संलिप्तता पाई गई। इसमें 15 से 20 लाख रुपये के गबन की बात सामने आई है। बीएसए उपेंद्र कुमार जुलाई 2017 से छह जुलाई 2018 तक जनपद में तैनात रहे हैं। मार्च 2018 से जून 2018 तक फर्जी तरीके से नियुक्त सत्रह शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन व एरियर का भुगतान किया गया। बीएसए ने बताया कि शासन ने पटल सहायक अनुज श्रीवास्तव का सोनभद्र स्थानांतरण कर दिया है, जबकि जनार्दन उपाध्याय सेवानिवृत्त हो चुके हैं। 1
जांच में घपले की पुष्टि
जागरण संवाददाता, देवरिया : जांच की जद में तत्कालीन बीएसए उपेंद्र कुमार, पटल सहायक अनुज श्रीवास्तव, वित्त एवं लेखाधिकारी जगदीश श्रीवास्तव व लेखा सहायक जनार्दन उपाध्याय की संलिप्तता पाई गई। इसमें 15 से 20 लाख रुपये के गबन की बात सामने आई है। बीएसए उपेंद्र कुमार जुलाई 2017 से छह जुलाई 2018 तक जनपद में तैनात रहे हैं। मार्च 2018 से जून 2018 तक फर्जी तरीके से नियुक्त सत्रह शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन व एरियर का भुगतान किया गया। बीएसए ने बताया कि शासन ने पटल सहायक अनुज श्रीवास्तव का सोनभद्र स्थानांतरण कर दिया है, जबकि जनार्दन उपाध्याय सेवानिवृत्त हो चुके हैं।