विद्यालय में बिजली का तार टूटने से बाल-बाल बचे बच्चे
संवाद सहयोगी, अमृतपुर : स्कूल परिसर में सोमवार को बिजली का तार टूटकर जमीन में गिरने से बच्चों में भगदड़ मच गई। परिसर में खेल रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। करीब दो घंटे तार जमीन में पड़ा रहा।
अमृतपुर में प्राथमिक, जूनियर व कन्या प्राथमिक व कन्या जूनियर स्कूल एक ही परिसर में संचालित हैं। स्कूल के गेट के निकट एलटी लाइन निकली है और कन्या जूनियर व प्राथमिक स्कूल परिसर में एचटी लाइन निकली है। जिससे तार टूटकर गिरने का खतरा बना रहता है। सोमवार को प्राथमिक स्कूल के बच्चे मैदान में खेल रहे थे। तभी एलटी लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया, जिससे बच्चों में भगदड़ मच गई, और बच्चे बाल बाल बच गए। प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने उपकेंद्र पर तार टूटकर जमीन पर गिर जाने की सूचना दी। एसएसओ ने आपूर्ति बंद कर दी। करीब दो घंटे बिजली का तार जमीन पर पड़ा रहा। प्राथमिक स्कूल के 183, जूनियर में 308, कन्या प्राथमिक में 160 और कन्या जूनियर 125 बच्चे पंजीकृत हैं। परिषदीय स्कूल के निकट ही सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल संचालित है। सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चे कन्या जूनियर परिसर से ही गुजर कर जाते हैं।
कन्या जूनियर स्कूल की प्रधानाध्यपिका श्यामा देवी ने बताया कि लाइन हटवाने के लिए कई बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन स्कूल परिसर से तार नहीं हटाए गए। प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि घटना के समय बच्चे खेल रहे थे। गेट के पास तार गिरने से हादसा बच गया। विद्युत विभाग के एसडीओ शरद प्रताप बताते हैं कि तार टूटने की जानकारी नही है, मौके पर जाकर जांच करेंगे और स्टीमेट बनाकर लाइन हटवा दी जाएगी।