अभियान के तहत हुआ स्कूली बच्चों का टीकाकरण
सिद्धार्थनगर: स्थानीय विकास क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमौना में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बच्चों को रुबेला खसरा का टीका लगाकर उन्हें इस जानलेवा बीमारी से महफूज किया। टीकाकरण के बाद बच्चों व मौजूद अभिभावकों को जागरूक करते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक कृष्ण नंद मिश्रा ने कहा कि खसरा एक जानलेवा बीमारी है, जो बच्चों को अपनी चपेट में लेकर गम्भीर बीमारियों को जन्म देती है। इससे बचाव का इकलौता उपाय टीकाकरण ही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पंद्रह वर्ष के बच्चों को टीका लगवाकर उन्हें सुरक्षित किया जा सकता है। स्कूल में कुल 162 बच्चों को रुबेला का टीका लगाया गया। मौके पर ग्राम प्रधान दर्शन , एएनएम सत्यवती ,रीना तिवारी , रमेशचंद्र, अभिषेक मिश्रा, गीता, लक्ष्मी देवी ,विभा ,राजेश्वरी , मिथला देवीआदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसा मैना में भी स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बच्चों को रुबेला का टीका लगाने के बाद लोगों को जागरूक किया। मौके पर प्रधानाध्यापक जय प्रकाश, ग्राम प्रधान राम गनेश, महेन्द्र कुंवर, जे.पी गुप्ता,दिलीप कुमार, अनुराग श्रीवास्तव, हिरामनी राय, एएनएम,आशा,रुबी बानो,आंगनवाड़ी दुलारी देवी सहित अन्य मौजूद रहे।