एससी-एसटी बेसिक टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
महराजगंज: शिक्षकों की समस्याओं के निदान की मांग को लेकर एससी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामदुलारे ने कहा कि पदोन्नति को लेकर सरकार द्वारा अभी तक रूचि नहीं दिखाई जा रही है जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। पदोन्नति को लेकर संघ ने कई बार प्रयास भी किया मगर जिम्मेदारों के ध्यान न देने से मामला अटका पड़ा है। जिला महामंत्री अनिल कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर सरकार की शिथिलता एक ही सेवा क्षेत्र में दो तरह की व्यवस्था को बढ़ावा देने जैसा है। जब हर जगह समानता की बात है तो फिर पुराने पेंशन के मुद्दे पर असमानता क्यों दिखाई जा रही है। एसोसिएशन ने अपने ज्ञापन में अविलंब पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ करने, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, संविलयन के शासनादेश को तत्काल निरस्त करने, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को स्थाई करने व रसोईयों का मानदेय बढ़ाने तथा स्क्री¨नग संबंधी शासनादेश को तत्काल वापस किए जाने की मांग की है। इस दौरान संरक्षक नर्वदाचंद, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, गणेशचंद, संतोष अग्निहोत्री, मुन्नालाल, जितेंद्र भारती, देशबंधु आदि शिक्षक मौजूद रहे।