गायब मिले शिक्षक मांगा स्पष्टीकरण
जासं, प्रयागराज : खंड शिक्षाधिकारी नगर सीताराम यादव ने सोमवार को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुराना कटरा में कक्षा सात व आठ में छात्र संख्या बहुत कम मिली। कक्षा छह में सिर्फ एक छात्र ही आया था। यहां छात्रों से जब प्रमेय, सम-विषम संख्या, प्राकृतिक संख्या जैसे बेसिक सवाल किए गए तो छात्र बगले झांकने लगे। यहां तक की कोण के प्रकार भी नहीं बता पाए। यहां सिर्फ एक शिक्षक विनोद कुमार ही उपस्थित पाए गए। शिक्षिका स्मिता श्रीवास्तव आकस्मिक अवकाश पर थीं। शिक्षकों को दोबारा निरीक्षण में बच्चों का प्रदर्शन खराब पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराना कटरा में 10 बच्चे उपस्थित पाए गए। एक शिक्षक उपस्थित थे बाकी सभी अवकाश पर मिले। आदर्श प्राथमिक विद्यालय एलनगंज में भी पढ़ाई का स्तर खराब मिला। प्राथमिक विद्यालय नया कटरा में शिक्षा मित्र गीता, जगदीश व रुचि पांडेय अनुपस्थित मिले। सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।