सीडीओ को अनुपस्थित मिले बीएसए, लेखाधिकारी, मांगा जवाब
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: प्रभारी डीएम-सीडीओ चांदनी ¨सह ने शनिवार को वरिष्ठ कोषाधिकार...
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: प्रभारी डीएम-सीडीओ चांदनी ¨सह ने शनिवार को वरिष्ठ कोषाधिकारी साहित्य कुमार कटियार के साथ बीएसए व लेखाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस बीच बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह और लेखाधिकारी विनय कुमार बिना किसी सूचना के मुख्यालय से गायब मिले। इसके लिए दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही दोनों कार्यालय के रजिस्टर व पत्रावलियों को जप्त कर लिया है।
सीडीओ के अनुसार डीए ऐरियर, वेतन ऐरियर, पेंशन प्रकरणों में जीपीएफ भुगतान के एक दो नहीं बल्कि अनगिनत प्रकरण लंबित पाए गए हैं। अंधेर यह है कि ब्लाक से आने वाले बिलों में तिथि तक नहीं होती है। चाइल्ड केयर लीव के अलावा भुगतान की पत्रालियों में आवेदन तिथि, संस्तुति तिथि नहीं मिली। जिससे यह स्पष्ट है कि केवल उगाही के दम पर ही यहां काम होता है। दर्जनों की संख्या में पत्रावलियां 2015 से लंबित पाई गयी हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट डीएम के समक्ष पेश करेंगी। जिसके बाद उक्त अधिकारियों पर कार्रवाई तय होगी। उन्होंने आईजीआरएस के लंबित प्रकरणों को लेकर अधिकारियों से दूरभाष पर बात करते हुए कारण पूछा और जमकर फटकार लगाई। इस बीच बीएसए व लेखा कार्यालय के पटल प्रभारी मौजूद रहे।
लेखाधिकारी पर कार्रवाई की तैयारी!
सीडीओ के निरीक्षण से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी रही, लेकिन प्रशासनिक सूत्रों की माने तो बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त खामियों को लेकर डीएम आंजनेय कुमार ¨सह से जवाब मांगा गया है। इसी आधार पर डीएम ने सीडीओ के जरिए बीएसए व लेखा कार्यालय की जांच कराई है। जांच में कमियों का खुलासा करके प्रशासन अफसरों के खिलाफ अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेगा। जिस तरह से जांच में ¨बदुवार सवाल खड़े किए गए हैं। इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि लेखाधिकारी पर कार्रवाई तय है।