तीन साल में तैयार होगा केंद्रीय विद्यालय भवन
श्रावस्ती : जिला पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित 7.79 एकड़ भूमि पर केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण अब तेज होगा। रविवार को सांसद दद्दन मिश्र ने शिलान्यास कर निर्माण की औपचारिक शुरुआत की। निर्माण कार्य पूरा होने के लिए तीन वर्ष का समय रखा गया है।
सांसद ने कहा कि श्रावस्ती जिले को केंद्रीय विद्यालय के रूप में बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार इसे तत्काल पूरा करवाकर यहां पठन-पाठन शुरू करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि श्रावस्ती में हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके, इसके लिए केंद्रीय विद्यालय मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय भवन में कुल 42 कमरे बनेंगे। यहां 1200 छात्र-छात्राएं एक साथ बैठ कर पढ़ाई कर सकेंगे। भवन निर्माण पर कुल 15.85 करोड़ रुपये की लागत आएगी। विधायक मुहम्मद असलम राईनी ने इस पहल का स्वागत किया। केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का सम्मान किया। देशभक्ति गीत के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ अजय पंत ने अतिथियों को पौधा व अंगवस्त्र भेंट किया। यहां टीपी गौड़, सुनील तिवारी, दिवाकर शुक्ला, प्रधानाचार्य महिपाल ¨सह, सीबीपी वर्मा, नीरज अस्थाना, बीके मिश्रा, एसके डावर व वीरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।