असोहा बीईओ व प्रधान शिक्षिका का रोका वेतन
जागरण संवाददाता, उन्नाव : सर्व शिक्षा अभियान की तस्वीर को धूमिल करने में लगे जिम्मेदारों पर कार्रवाई बरकरार है। मंगलवार को औचक निरीक्षण में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हसनगंज व नवाबगंज ब्लाक के दो परिषदीय स्कूल में पढ़ाई ढर्रे पर नहीं मिली। वहीं असोहा ब्लाक के परिषदीय स्कूलों में चेतावनी के बाद कोई खास सुधार न होता देख बीईओ का वेतन रोका गया। प्रावि मकूर की प्रधान शिक्षिका का भी वेतन रोक निलंबन की चेतावनी दी गई।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य को औचक परखते हुए बीएसए बीके शर्मा ने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को भी जांचा। नवाबगंज में प्राथमिक विद्यालय (प्रावि) द्वितीय मकूर में पंजीकृत 70 विद्यार्थी में 63 गैरहाजिर मिले। साथ ही स्कूल परिसर में साफ-सफाई दुरुस्त नहीं मिली। प्रधान शिक्षिका प्रज्ञा भारती को तलब करते हुए वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया। उच्च प्रावि मकूर में बिना सूचना के अनुपस्थित मिलने पर अनुदेशक शबनम के मानदेय में एक दिवसीय कटौती की गई। आसपड़ोस के परिषदीय स्कूलों का हाल लिया तो वहां भी कुछ खास सुधार नहीं दिखा। औचक निरीक्षण के दौरान बीएसए ने हसनगंज में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को जांचा। जहां उन्होंने छात्राओं से सुविधाओं के संबंध में जानकारी की। पता चला कि उन्हें न तो अच्छा खाना मिलता है और न अन्य जरूरी सुविधाएं। कुछ कहने पर उन्हें स्कूल से बाहर निकाल देने का डर दिखाया जाता है। जिस पर वार्डन पूनम त्रिपाठी को फटकार लगाते हुए संविदा समाप्त किए जाने की चेतावनी दी गई। उधर, एक सप्ताह पूर्व असोहा ब्लाक में परिषदीय स्कूलों के साथ जांचे गए ब्लाक संसाधन केंद्र पर मिली खामियों की रिपोर्ट पर बीईओ मुत्युंजय यादव का वेतन रोके जाने की कार्यवाही हुई। शिक्षा निदेशक सहित वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) को निरीक्षण आख्या भेजी गई।