गैर हाजिर शिक्षकों को सेवानिवृत्ति का नोटिस देने के आदेश
सीतापुर : डीएम शीतल वर्मा ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्रत्येक ब्लॉक में चयनित 10-10 परिषदीय विद्यालयों में सभी आवश्यक शैक्षिक सुविधाएं एंव साज-सज्जा कराने के निर्देश दिये हैं। कहा है कि, विद्यालयों में भवन, मरम्मत, पुताई, बिजली, फर्नीचर, बागवानी, शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाएं होनी चाहिए। विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता पर भी विशेष जोर होना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी मानक के मुताबिक हर सप्ताह विद्यालयों को निरीक्षण कर शिक्षकों, बच्चों की उपस्थिति और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को सुधारें। डीएम ने बीएसए से कहा, अनुपस्थित मिलने वाले 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्त करने का नोटिस दें। डीएम ने बीएसए से साफ शब्दों में कहा, शिक्षा भावी पीढ़ी के भविष्य को निर्धारित करती है, इसलिए शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। बीएसए अजय कुमार ने डीएम को बताया कि स्कूलों में सभी बच्चों को स्वेटर दिया जा चुका है। साथ ही जूते, मोजे भी दिए गए हैं। डीएम ने स्कूल न जाने वाले बच्चों को चिह्नित करके उनका पंजीकरण स्कूलों में कराने के निर्देश दिए हैं। कहा, कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने पर विशेष जोर दिया। कहा, इन विद्यालयों में मिलने वाली कमियों के निस्तारण में देरी नहीं होनी चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारियों को डीएम ने हिदायत दी कि वे तैनाती वाले ब्लॉक मुख्यालय पर रात्रि निवास करें, इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।