फर्जी शिक्षक से की जाएगी रिकवरी, दर्ज होगी रिपोर्ट
तत्कालीन बीएसए ने गांव खेड़िया में दी थी फिर तैनाती एडीएम ने सेवा समाप्त की कमिश्नर को भेजी संस्तुति...
संस, हाथरस : सात माह पूर्व पुन: नौकरी पाने वाले प्राथमिक विद्यालय खेडि़या में तैनात रहे सहायक अध्यापक के प्रमाणपत्र दोबारा जांच में फर्जी निकले। इस मामले में एडी बेसिक ने शिक्षक की सेवा समाप्त कर रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ-साथ प्राप्त किए गए वेतन की रिकवरी करने के निर्देश दिए हैं।
वर्ष 2010 में सहपऊ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय वीर नगर में तैनात सहायक अध्यापक रानू कुमार के प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद फर्जी निकले थे। तत्कालीन बीएसए देवेंद्र गुप्ता ने वर्ष 2012 में जांच कराने के बाद सेवा समाप्ति के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई शिक्षक के खिलाफ की थी। गत साल एक जून को शिक्षक ने संयुक्त विकास आयुक्त अलीगढ़ के यहां बर्खास्तगी आदेश के खिलाफ प्रत्यावेदन दिया था। सात माह पूर्व उक्त शिक्षक ने कूटरचित तरीके से प्रमाण पत्र सत्यापन का पत्र जेडीसी के समक्ष पेश कर दिया। आठ मई 2018 को बीएसए रेखा सुमन ने प्राथमिक विद्यालय खेड़िया में शिक्षक को पुन: तैनाती दे दी। इस मामले की फिर से शिकायत राम निवास द्वारा की गई। जांच अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान के स्तर से की गई तो प्रमाण पत्र फर्जी निकले। शिक्षक की सेवा समाप्ति की संस्तुति कर रिपोर्ट कमिश्नर के पास भेजी थी। एडी बेसिक इंद्रप्रकाश सोलंकी ने बताया कि बीएसए हरीशचंद्र को शिक्षक की सेवा समाप्त करने के अलावा रिकवरी व रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।