मथुरा : सरकारी स्कूलों में आवारा जानवरों का बाँधने का क्रम जारी, स्कूलों पर पशुओं का कब्जा
मथुरा के अस्पतालों में भरे गोवंश, स्कूल भी ‘फुल’
गुरुवार को जिलाधिकारी ने प्रदर्शन के दौरान किसानों को बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था। मगर, शुक्रवार को किसानों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। तहसील मांट के अरुआ गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने ऐसे गोवंश स्कूल परिसर में पहुंचा दिए। इससे पढ़ाई कार्य प्रभावित होने पर शिक्षकों ने एक मकान की छत पर कक्षाएं लगाईं। कई गांवों के स्कूलों और उप स्वास्थ्य केंद्रों में पशु बंद हैं।
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि अब तक 1000 गाय रमेश बाबा गौशाला बरसाना में एवं 1500 गायें अन्य स्थानों पर रखने की व्यवस्था कर दी है। पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित गोशालाओं का भौतिक निरीक्षण कर गोवंश रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पंचायत की जमीन पर तार की फेंसिंग कराकर गोवंश आश्रय स्थापित करेंगे, इसके लिए विधायक निधि की मदद ली जाएगी।