बाराबंकी : शिक्षामित्रों ने उठाई समायोजन बहाली की मांग
बाराबंकी : सहायक अध्यापक पद पर समायोजन बहाली की मांग को लेकर रविवार को शिक्षामित्रों ने एक बार फिर हुंकार भरी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ेल में धरना दिया और सांसद प्रियंका ¨सह आवास तक पैदल मार्च किया। सांसद की गैर मौजूदगी में उनके प्रतिनिधि राजेश वर्मा को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। सांसद ने फोन से शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों से बात कर उनका ज्ञापन प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन के साथ स्मरण पत्र के रूप में वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव के दौरान जारी भाजपा का घोषणा पत्र भी लगाया गया है जिसमें शिक्षा मित्रों की रोजगार की समस्या को तीन महीने के अंदर न्यायोचित तरीके से सुलझाए जाने की बात कही गई थी। इस दौरान जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला महामंत्री रामशंकर राठौर, रोहित त्रिपाठी, धमेंद्र कुमार वर्मा, दिनेश पटेल, चंद्र मौलि द्विवेदी, रोहित त्रिपाठी, बजरंग रावत, सुशील कुमार वर्मा, धीरेंद्र यादव, नीलम वर्मा, प्रियम वर्मा, चंद्र प्रकाश, रामप्रताप आदि मौजूद रहे।
बाराबंकीः शिक्षामित्र संघ की जिला इकाई ने रविवार को सांसद आवास तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा व अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र रविवार की दोपहर नगर में एकत्र हुए। इसके बाद केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सांसद प्रियंका सिंह रावत के आवास के लिए कूच किया। यहां पर इन शिक्षामित्रों ने सांसद को ज्ञापन देकर कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करे। इनकी नौकरी को स्थाई किया जाए। समायोजन निरस्त होने से लेकर अब तक हादसे अथवा भूखमरी से मृत्यु शिक्षामित्रों के परिवार को मुआवजा व आश्रितों को नौकरी दी जाए।