बाउंड्री विहीन स्कूल में पढ़ती हैं बा की बेटियां
सिद्धार्थनगर: उपजिलाधिकारी द्वारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिसवा बुजुर्ग स्थित कस्तूरबा विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण शुक्रवार को किया गया। मौके पर वार्डेन आशा गुप्ता एवं अन्य अध्यापकगण उपस्थित मिले परंतु अकाउंटेंट अभिनव शुक्ला व अमित नाथ शुक्ला अनुपस्थित मिले। उपजिलाधिकारी त्रिभुवन द्वारा अकॉउंटेट के बारे में पूछने पर बताया गया कि वे मुख्यालय पर गए हुए हैं, जिस पर एसडीएम ने अकाउंटेंट का वेतन काटने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया। जांच के दौरान पता चला कि कस्तूरबा विद्यालय के परिसर में वित्तीय वर्ष 2014- 15 से निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है, ठेकेदार काम नहीं कर रहा है। ठेकेदार की लापरवाही से नाराज एसडीएम ने मुकदमा दर्ज कराने का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया व साथ ही जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट की गयी। जांच के दौरान कस्तूरबा विद्यालय की बाउंड्री ,गेट टूटा हुआ मिला। परिसर भी नीचा है, जल निकासी की समस्या दिखी। शौचालय खराब दशा में तो सोलर लाइट भी खराब मिली। आधारभूत संरचनाओं में सुधार व निर्माण के लिए तत्काल बीईओ इटवा को निर्देशित किया। कस्तूरबा विद्यालय में 87 छात्राएं पंजीकृत हैं। सुरक्षा की ²ष्टि से रात्रि में एक होमगार्ड लगाने हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट की गई है। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी नियमित नहीं हो रहा है ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इटवा को निर्देशित किया गया कि रूबेला टीकाकरण कराने के साथ नियमित चेकअप की व्यवस्था यहां करें। वार्डेन को निर्देशित किया कि कस्तूरबा में बच्चों के लिए आने वाले राशन आदि की जांच एवं सत्यापन तहसीलदार द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात ही उसका प्रयोग होगा7ताकि गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं अन्य सुविधाएं बालिकाओं को प्राप्त हो सके।