गुरुजी ने जानीं बेहतर शिक्षण प्रशिक्षण की बारीकियां
जासं, प्रयागराज : पढ़े भारत बढ़े भारत के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का दो चरणों में नगर संसाधन केंद्र सीपीआइ में आयोजन किया गया। 17 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित कार्यशाला में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गणित और भाषा विषय को कैसे रुचिकर तरीके से पढ़ाया जाए। इसका प्रशिक्षण लिया। गुरुजनों को प्रशिक्षकों ने बेहतर अध्यापन के टिप्स दिए।
प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी नगर ज्योति शुक्ला ने किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों में भाषा और गणित के विषय को रुचिकर बनाना है। शिक्षकों को संबोधित करते हुए ज्योति शुक्ला ने कहा कि सीखने की प्रक्रिया में अनुभव-चिंतन, अनुप्रयोग-निष्कर्ष को शामिल करके इसे सहज और रुचिकर बनाए जाने की जरूरत है। बेहतर शिक्षण तभी संभव है जब हम बच्चों से परस्पर संवाद रखें।
इस प्रशिक्षण में टीचर्स को बिना टीचिंग लर्निग मैटीरियल कक्षा शिक्षण को कैसे रुचिकर बनाया जाए। इसपर बारीकी से चर्चा की गई। यह प्रशिक्षण भाषा और गणित के बेहतर प्रदर्शन के लिए है। इसमें सारे कार्य मातृभाषा में कराए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को पढ़ने, लिखने और समझने में मदद करना है।
प्रशिक्षण देने वालों में पूनम मिश्र, सीताराम, पहल टीम के निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ईक्यूओ मनोज, डीसी ट्रेनिंग, विनोद मिश्र, डीआरटी डॉ. शरद त्रिपाठी, तहरीम अर्शी, ममता मिश्र, सुनील, अनीता सोनकर शामिल रहीं। प्रशिक्षण को बीआरटी रोजी, डॉ. जाह्न्वी जोशी शुक्ला, विमल जायसवाल व अशोक आदि ने संचालित किया।