आगरा के सम्मेलन को सफल बनाएं शिक्षक
जासं, आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को डीएवी इंटर कालेज में आयोजित की गई। पदाधिकारियों ने डीएवी इंटर कालेज में नौ दिसंबर को होने वाले जनपदीय चुनाव व आगरा में 21, 22 व 23 दिसंबर को होने वाले प्रदेशीय सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने शिक्षकों से जुड़ी हुई समस्याओं को भी उठाया। साथ ही उसके निस्तारण करने की रणनीति बनाई।
प्रदेश मंत्री नरेंद्र ¨सह ने जनपदीय पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आगरा में होने वाले सम्मेलन को शिक्षक एकजुट होकर सफल बनावें। प्रदेशीय कार्यकारिणी के सदस्य विनय कुमार ¨सह व संरक्षक सुरेश पांडेय ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया गया था। इससे शिक्षकों में रोष है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. दिनेश ¨सह व संचालन जिला मंत्री लवकुमार ने किया। इस अवसर पर राजेश राय, जयनरायन पांडेय, शिवनरायन ¨सह, विनोद ¨सह, वीरेंद्र त्यागी व रामसजीवन पांडेय सहित आदि लोग उपस्थित थे।
Posted By: Jagran