बास्केटबॉल में गोरखपुर बना ओवरऑल चैंपियन
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 32वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत बास्केटबॉल में गोरखपुर मंडल की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। बालकों में मेजबान टीम ने मेरठ को 16-0 से तथा बालिकाओं में प्रयागराज को 12-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। कुश्ती, कबड्डी के नतीजे मंगलवार को आएंगे।1मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह व विशिष्ट अतिथि पूवरेत्तर रेलवे के क्रीड़ाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक सप्तम मंडल डॉ. सत्यप्रकाश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ने टीमों की ओर से प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्र-छात्रओं ने सभी का मन मोह लिया। शिक्षक संघ के मंत्री श्रीधर मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, चरगांवा की टीम घोष दल रही। छात्र-छात्रओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने नए दोस्त बनाने, नई चीजें सीखने के साथ मैदान में खेले जाने वाले खेलों में रुचि बढ़ाने की सीख दी।
इस अवसर पर सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला व्यायाम शिक्षक रीना सिंह, अकरम परवेज, सत्यप्रकाश उपाध्याय, राकेश पटेल, बालमुकुंद, विनोद कुमार, नितिन सिंह, विक्रम सिंह, राघवेंद्र सिंह, बृजकिशोर यादव, श्रीराम शाही, त्रिभुवन, बृजेश यादव, सुनील कुमार, रविंद्र आदि उपस्थित रहे।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 32वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत बास्केटबॉल में गोरखपुर मंडल की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। बालकों में मेजबान टीम ने मेरठ को 16-0 से तथा बालिकाओं में प्रयागराज को 12-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। कुश्ती, कबड्डी के नतीजे मंगलवार को आएंगे।1मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह व विशिष्ट अतिथि पूवरेत्तर रेलवे के क्रीड़ाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक सप्तम मंडल डॉ. सत्यप्रकाश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ने टीमों की ओर से प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्र-छात्रओं ने सभी का मन मोह लिया। शिक्षक संघ के मंत्री श्रीधर मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, चरगांवा की टीम घोष दल रही। छात्र-छात्रओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने नए दोस्त बनाने, नई चीजें सीखने के साथ मैदान में खेले जाने वाले खेलों में रुचि बढ़ाने की सीख दी।
इस अवसर पर सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला व्यायाम शिक्षक रीना सिंह, अकरम परवेज, सत्यप्रकाश उपाध्याय, राकेश पटेल, बालमुकुंद, विनोद कुमार, नितिन सिंह, विक्रम सिंह, राघवेंद्र सिंह, बृजकिशोर यादव, श्रीराम शाही, त्रिभुवन, बृजेश यादव, सुनील कुमार, रविंद्र आदि उपस्थित रहे।
रीजनल स्टेडियम में सोमवार को गुब्बारा उड़ाकर 32वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन करते सीडीओ अनुज सिंह साथ में हैं शिक्षा विभाग के अधिकारी गण व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्रएं ’ जागरण