फर्जी मार्कशीट से पासपोर्ट बनाने के मामले में दर्ज होगा केस
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मदरसा बोर्ड की फर्जी मार्कशीट से पासपोर्ट बनवाने के बेहद संवेदनशील मामले की लखनऊ में एफआइआर दर्ज होगी। ‘दैनिक जागरण’ में खबर प्रकाशित होने के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई और अफसरों ने हजरतगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। एफआइआर मदरसा बोर्ड के वरिष्ठ सहायक अरुण कुमार तिवारी की तहरीर पर दर्ज की जाएगी।
बरेली में पासपोर्ट बनवाने के लिए मदरसा बोर्ड की फर्जी मार्कशीट का उपयोग हो रहा था। यहां पर 52 मामले पकड़ में आए थे। इनकी मार्कशीट फर्जी होने के साथ ही सत्यापन भी मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पाण्डेय के फर्जी हस्ताक्षर व जाली मुहर के जरिये किया गया था। रजिस्ट्रार को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल बरेली के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी को इनके पासपोर्ट जारी न करने के लिए पत्र लिखा। साथ ही इस मामले की एफआइआर दर्ज कराने का निर्णय लिया।
पहले तो पुलिस इस मामले की एफआइआर लखनऊ में दर्ज करने से मना कर रही थी। पुलिस का कहना था कि यह मामला बरेली का है लेकिन, जब शुक्रवार को ‘दैनिक जागरण’ में खबर प्रकाशित हुई तो पुलिस अफसरों ने मामले का संज्ञान लिया। लखनऊ के पुलिस अधीक्षक पूर्वी सर्वेश मिश्र ने हीलाहवाली कर रहे सीओ व इंस्पेक्टर को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि मदरसा शिक्षा परिषद का कार्यालय लखनऊ में है। रजिस्ट्रार यहां पर बैठते हैं। उनके फर्जी हस्ताक्षर व जाली मुहर का इस्तेमाल किया गया है। एसपी पूर्वी ने हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
जिनके पासपोर्ट बन गए उनके होंगे निरस्त
फर्जी मार्कशीट के सहारे कुछ लोगों के पासपोर्ट बन गए हैं। ‘दैनिक जागरण’ में खबर प्रकाशित होने के बाद बरेली के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने ऐसे सभी पासपोर्ट निरस्त करने के आदेश दे दिए। मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार एसएन पाण्डेय ने बताया कि उनके पास बरेली के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी नसीम अहमद का फोन आया था, उन्होंने जारी हो चुके पासपोर्ट भी निरस्त करने की बात कही है।
कुछ को जारी हो गए पासपोर्ट
फर्जी सत्यापित सूची पर कुछ आवेदकों को पासपोर्ट भी जारी हो गए हैं। हालांकि इन पर रोक लगा दी गई है। विभाग सभी आवेदकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर रहा है। बोर्ड से सभी 52 आवेदकों के सही सत्यापित रिपोर्ट मांगी है। फर्जी प्रमाण पत्र वाले पासपोर्ट रद किए जाएंगे।