राज्यमंत्री ने देखी बीआरसी की हकीकत
सिद्धार्थनगर : प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल सोमवार को डुमरियागंज दौरे पर आई थीं। वह जीजीआइसी मैदान पर आयोजित डा. राजेन्द्र प्रसाद जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुईं। हालांकि उनका कार्यक्रम दिन में 3 बजे था, परंतु समारोह में करीब पौने छह बजे पहुंची। रात आठ बजे तक चले समारोह के बाद उन्होंने भोजन किया। इसके बाद ब्लाक संसाधन केंद्र व यहीं पर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का उन्होंने रात नौ बजे जायजा लिया।
सर्वप्रथम मंत्री को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राम ¨सह, खंड शिक्षाधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय व अन्य शिक्षक व शिक्षक नेताओं ने फूलमाला भेंट कर स्वागत किया। रात नौ बजे बीआरसी कैम्पस देख मंत्री चौंक उठी, कहा कि इतना बड़ा परिसर इसी केंद्र का है। रात होने के बाद भी उन्होंने पूरे प्रांगण का निरीक्षण किया, इसके बाद सभी कक्षा-कक्ष के अंदर गई। सुचारू व्यवस्था से बहुत प्रभावित दिखीं। कहा कि ऐसे विद्यालय ही उदाहरण बन रहे हैं, जो परिषदीय शैक्षणिक व्यवस्था में अपार सुधार को प्रमाणित कर रहे हैं।
इसी बीच प्राशिसं के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के विलय नीति का विरोध जताया गया, नेताओं ने कहा कि इससे कई हजार पद समाप्त हो जाएंगे। जो पहले प्रावधान है, उसी को यथास्थिति रहने दिया जाए। अनुदेश संघ के जिलाध्यक्ष संतोष ¨सघानिया व महताब आलम ने भी अनुदेशकों की समस्या से संबंधित ज्ञापन मंत्री को सौंपते हुए समाधान की मांग की।
रात करीब साढ़े नौ बजे मंत्री बीआरसी से रवाना हुई। सांसद जगदम्बिका पाल, पूर्व मंत्री राजू श्रीवास्तव समेत राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक नसीम अहमद, धर्मराज दुबे, मिर्जा महबूब हसन, आरिफ उस्मानी, दिनेश ¨सह, आबिद रिजवी, मुश्ताक अहमद, दिनेश दुबे, फैज अहमद आदि मौजूद रहे।