अमेठी : शिक्षक से ब्याज सहित धनराशि रिकवरी का आदेश
अमेठी : विद्यालय निर्माण का धन हड़पने वाले शिक्षक के खिलाफ ब्याज सहित धनराशि की रिकवरी होगी। बीईओ ने उक्त धनराशि को विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में जमा करने के निर्देश दिए।
क्षेत्र के पूरे मदे खां मजरे टेकारी सहन में नया प्राथमिक विद्यालय बनवाने के लिए धन आया था। जिसे पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे रामू के प्रधानाध्यापक शिवमोहन तिवारी ने निकाल लिया था। लेकिन विद्यालय नहीं बनवाया। ग्रामीणों की शिकायत पर शिक्षक का वेतन मई 2014 से अगस्त 2015 तक रोक दिया गया। इसके बाद इस शर्त के साथ वेतन आहरित करने की अनुमति दी गई कि नवीन प्राथमिक विद्यालय पूरे मदे खां की ब्याज सहित धनराशि रोके गए वेतन से जमा कराए। शेष धनराशि तीन किस्तों में वेतन से कटौती कर कराए। इसके बावजूद विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में धन नहीं जमा हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मिश्रा ने बताया कि रोके गये वेतन का एरियर बनवाया जा रहा है। 15 दिनों के अंदर विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में पैसा जमा कराया जाएगा। शेष बची धनराशि वेतन से कटौती कर जमा कराया जाएगा।