प्रशस्ति पत्र व मेडल पाकर झूम उठे विजई प्रतिभागी
संवाद सहयोगी, अजीतमल(औरैया) : जनता इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय बीटीसी, डीएलएड प्रशिक्षुओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल व शील्ड देकर उत्साहवर्धन किया। सम्मान पाकर विजयी प्रतिभागी खुशी से झूमते नजर आए
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल आपसी मेलजोल की भावना को सिखाते हैं। शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ रहने के लिए खेलों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए। क्योंकि असफलता ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है। प्रतिभाग का हौसला रखने वाले सभी बधाई के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय ने कहा कि कॉलेज का स्टेडियम परिषदीय, माध्यमिक व अन्य प्रशिक्षणरत संस्थाओं के लिए हमेशा उपलब्ध है। हर संभव मदद के लिए वह व उनका स्टाफ कृतसंकल्पित है। आयोजक डा. देवेंद्र प्रकाश ने कहा कि डायट द्वारा जनपद में कराई जाने वाली यह प्रथम प्रतियोगिता थी। भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताएं कराई जाती रहेंगी। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षु खेल के माध्यम से स्वयं भी आपसी सछ्वाव रखेंगे। शिक्षा के दौरान बच्चों को भी इसी भावना से ओतप्रोत करेंगे। समापन मौके पर शैलेष गुप्ता, होशियार राजपूत, इंद्र पाल गुर्जर, भूपदीप ¨सह, शिव प्रकाश दुबे आदि ने अलग-अलग खेलों में निर्णायक की भूमिका अदा की। शनिवार को 100, 200, 400, 800 मीटर बालक वर्ग दौड़ का आयोजन किया गया। तीन हजार मीटर दौड़ बालिका वर्ग में साक्षी प्रथम, द्वितीय प्रभा, ऋतु कश्यप तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद, ऊंची कूद, बैड¨मटन, चक्का फेंक, कबड्डी आदि खेल भी खिलाए गए।