मौज काटने वाले 'गुरूजी' पर चलेगा चाबुक
बहराइच : जिले के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक अब स्कूल छोड़कर बीआरसी या दूसरे काय...
बहराइच : जिले के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक अब स्कूल छोड़कर बीआरसी या दूसरे कार्यालयों में संबद्ध नहीं रह सकेंगे। इसके लिए विभाग ने संबद्धीकरण निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। इस कदम से शिक्षकों में हड़कंप है। सीएम के आगमन पर शिक्षकों को लेकर उठे सवाल पर विभाग ने यह कदम उठाए हैं।
जिले में 2570 प्राथमिक व 983 जूनियर विद्यालय हैं। इनमें शिक्षकों का टोटा होने के कारण पढ़ाई व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है। कहीं कई शिक्षक तैनात हैं तो कहीं एक शिक्षक पर 100 से अधिक बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा है। पिछले दिनों जिले के दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पुलिस लाइन स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें पठन-पाठन सही नहीं मिला था। जिले में बड़ी संख्या में शिक्षक स्कूलों में न पढ़ाकर बीआरसी व कार्यालयों में संबद्ध हैं। इसके कारण भी पढ़ाई व्यवस्था चौपट हो रही है। इसमें सुधार के लिए सरकार ने फरमान जारी किए हैं। बीएसए एसके तिवारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने शिक्षकों की संबद्धता समाप्त करने के लिए निर्देश जारी किए थे। उन्होंने बताया कि सभी बीईओ को पत्र जारी कर जो शिक्षक तैनात कहीं हैं और उनकी संबद्धता दूसरे कार्यालयों में हैं, उनकी सूची बनाकर उन्हें कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में समय से न पहुंचने वाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। सुधार के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।