विद्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था सुधारें जिम्मेदार
महराजगंज:जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने सोमवार को धनेवा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था को सुधारने का निर्देश जिम्मेदारों को दिया। निरीक्षण के दौरान वे सर्वप्रथम कक्षा आठ में पहुंचे, वहां पर छात्राएं पढ़ती मिली। उन्होंने छात्राओं से पहाड़ा पूछा तथा उसे बेहतर ढंग से याद करने का तरीका बताया। उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास से ही वे अपने पाठ्यक्रम को बेहतर ढंग से याद कर पाएंगी। शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे समयबद्ध तरीके से अपना पाठ्यक्रम पूरा कराने पर जोर दें। परीक्षा से पूर्व उनका आंकलन भी करें। हाईस्कूल की छात्राओं से अंग्रेजी विषय से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। बोर्ड परीक्षा के नजदीक आता देख उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे प्रतिदिन दो घंटे नियमित रूप से लिखने की आदत डालें। ऐसा करने से उन्हें बोर्ड परीक्षा में सुविधा होगी। प्रधानाचार्य व शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे छात्राओं को शिक्षा से जुड़ने के प्रति अभिप्रेरित करें। इस दौरान प्रधानाचार्य दमयंती यादव, शिक्षिका मीनाक्षी, वरिष्ठ सहायक हरीप्रकाश चौधरी, कनिष्ठ सहायक संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।