बेसिक स्कूलों की सत्रीय परीक्षाएं कल से
संवादसूत्र, सुलतानपुर : कड़ाके की ठंड और सर्दी के बीच बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की द्वितीय सत्रीय परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। तीन दिन तक ये परीक्षाएं दोनों पालियों में आयोजित की जाएंगी। बीएसए केके ¨सह ने समय-सारिणी घोषित कर दी है।
छमाही परीक्षा के बाद अब द्वितीय सत्रीय परीक्षाओं के लिए 27 दिसंबर से शुरू होने वाली ये परीक्षाएं पहली पाली में सुबह साढ़े नौ बजे व दूसरी पाली में साढ़े बारह बजे से शुरू होगी। दो-दो घंटे की अवधि तय की गई है। सर्वशिक्षा अभियान के जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) शरद ¨सह ने बताया कि कक्षा एक में केवल मौखिक परीक्षा होगी। प्रश्न पत्र दस अंकों का होगा। जबकि कक्षा दो व तीन में लिखित व मौखिक दोनों प्रकार की परीक्षाएं होंगी। लिखित व मौखिक पांच-पांच अंक का होगा। चार व पांच में लिखित सात व मौखिक तीन अंक का होगा। जूनियर हाईस्कूलों में छठवीं से आठवीं कक्षा तक केवल लिखित परीक्षा होगी और दस अंक का प्रश्नपत्र रहेगा। सभी प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों को अपने स्तर से प्रश्न पत्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि मौखिक परीक्षा के लिए संबंधित विषयों के अध्यापक स्वयं ही प्रश्नपत्र तैयार करेंगे। श्यामपट्ट पर प्रश्न लिखे जाएंगे और विद्यार्थी अपनी कापी में उत्तर लिखकर जमा करेंगे। एनपीआरसी व सह समन्वयक करेंगे निरीक्षण
सत्रीय परीक्षाओं का निरीक्षण सचल दल करेंगे। इनमें संबंधित विकास खंड व न्याय पंचायतों में सह समन्वयक व न्याय पंचायत समन्वयक निरीक्षण का कार्य करेंगे।