लैंको ने 1035 बच्चों को दिया स्वेटर
लैंको अनपरा पावर लिमिटेड द्वारा अपने नैगमिक दायित्व के तहत कुलडोमरी ग्राम सभा के कुल 13 प्राथमिक विद्यालयों में 1035 स्वेटरों का वितरण किया गया। गत दो पखवारे से औड़ी, अनपरा, पिपरी आदि क्षेत्रों में बच्चों को स्वेटर प्रदान किया गया। लैंको सीएसआर विभाग के अभिषेक कुमार ने बताया कि इस वर्ष...
जासं, अनपरा (सोनभद्र) : लैंको अनपरा पावर लिमिटेड द्वारा कुलडोमरी ग्रामसभा के विद्यालय औराड़ाड तृतीय, सोनवानी, डुडियानार, कुबरी, कुलडोमरी द्वितीय, डिबुलगंज, मनरहवां, अनपरा, बेलवादह, चेखुरी, पड़रवां, बैरपान द्वितीय, सिधावाडांड़ में 1035 स्वेटर वितरित किया गया है। प्राथमिक विद्यालय पड़रवा में स्वेटर वितरण के दौरान लैंको के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन एसके द्विवेदी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लैंको ने बच्चों के बीच स्वेटर वितरित कर उन्हें ठंड से राहत प्रदान करने का प्रयास किया है। इस अवसर सीएसआर विभाग के डा. शीतल ¨सह, अशोक दुबे व अर्चिता दुबे व अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।