जागरण संवाददाता, प्रयागराज : प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती मुख्य परीक्षा जिले के 105 विद्यालयों में रविवार को आयोजित की गई। इसमें 95.59 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा के लिए 53,228 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 50878 अभ्यर्थी शामिल हुए।
परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन और करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न पूछे गए। परीक्षार्थियों का कहना है कि अंग्रेजी और करंट अफेयर प्रारंभिक परीक्षा की अपेक्षाकृत आसान था।
हालांकि गणित, मनोविज्ञान और संस्कृत के प्रश्न कठिन रहे। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर डेढ़ बजे के मध्य आयोजित की गई। निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सुबह से परीक्षार्थियों का जमावड़ा रहा। नगर से बाहर और अंचल के अभ्यर्थी समय से काफी पहले परीक्षा केंद्रों पर जुटने लगे। आधे घंटे पहले विद्यालयों का गेट खोल दिया गया। नकलविहीन परीक्षा के लिए 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 105 स्टेटिक मेजिस्ट्रेट और 210 पर्यवेक्षक लगाए गए थे।