गरिमामयी ढंग से मनाएं गणतंत्र दिवस: डीएम
महराजगंज: आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को परंपरागत व गरिमामयी ढंग से सादगी के साथ मनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस को प्रत्येक सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, पर प्रात: 8.30 बजे से ध्वजारोहण, राष्ट्रगान तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प दोहराए जाएंगे। इसी प्रकार सुबह 9.30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड, 10 बजे से समस्त शिक्षण संस्थाओं पर ध्वजारोहण, 10.30 बजे स्पोर्ट स्टेडियम में खेल कूद का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन प्रेम, अपर जिलाधिकारी इंद्रभूषण वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. क्षमा शंकर पांडेय, पीडीडीआरडीए राजकरन पाल, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, विद्युत जलनिगम, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सभी ईओ, जनपद स्तरीय अधिकारी सहित कलेक्ट्रेट के नाजिर एवं पटल सहायक उपस्थित रहे।