महोत्सव में प्रतिभा दिखाएंगे 20 विद्यालयों के बच्चे
महराजगंज: 28 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले महराजगंज लोकरंजन महोत्सव में विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में कुल 20 विद्यालयों को स्थान मिला है, जबकि एक को रिजर्व रखा गया है। चयनित प्रतिभागी अपनी कला से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में गायन व नृत्य के क्षेत्र में रूचि रखने वाले 37 विद्यालयों के युवाओं ने पूरे विश्वास व उत्साह के साथ अपनी मेधा का प्रदर्शन किया। बीएसए जगदीश शुक्ल ने डिवाइन पब्लिक स्कूल, कास्मोपोलिटन स्कूल, पंडित दीनदयाल इंटर कालेज, चोखराज तुलस्यान इंटर कालेज, कस्तूरबा गांधी विद्यालय सदर, लिटिल फ्लावर स्कूल, मलवरी कानवेंट स्कूल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर द्वितीय, ललिता सावित्री देवी महाविद्यालय, साधुशरण भारद्वाज इंटर कालेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनबरसा, जेके मांटेसरी स्कूल, विजन एकेडमी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुअवा-महुई, मेरीटोरियस एकेडमी, द पैरामाउंट स्कूल, प्राथमिक विद्यालय बंजारी पट्टी, गुरु गोरक्षनाथ डिग्री कालेज जोगिया व मूकबधिर विद्यालय के कार्यक्रम को महोत्सव के लिए चुना है। आदर्श इंटर कालेज बेलवा के बेटी बचाओ एकांकी को आरक्षित रखा गया है। उन्होंने सभी विद्यालयों से अपने गीत को पेनड्राइव में लेकर गुरुवार को सुबह 10 बजे तक बीएसए कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है। निर्णायकों का ध्यान खींचने में असफल रहे कुछ विद्यालय
वाटिका में चल रहे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में कुछ विद्यालय निर्णायकों का ध्यान खींचने में असफल रहे। पहले राउंड में चयनित होने के बाद फाइनल राउंड में छंटने वाले कुछ विद्यालय चर्चा का विषय बने रहे।
Posted By: Jagran