हरदोई : 21 जनवरी को धरना प्रदर्शन 6 से शुरू होगा महाहड़ताल
हरदोई : कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की रविवार को बैठक हुई। इसमें पेंशन बहाली मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाते हुए 21 जनवरी को विशाल धरना प्रदर्शन और 28 जनवरी को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में साफ कहा गया कि फिर भी सरकार नहीं चेती तो छह फरवरी से महा हड़ताल की जाएगी।
शिक्षक भवन में आयोजित बैठक में जिला संयोजक व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय ने प्रदेश से जारी जिला स्तरीय कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को कलक्ट्रेट में विकास भवन के सामने कर्मचारियों व अधिकारियों का संयुक्त धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अपनी मांगों को लेकर 28 जनवरी की शाम राजकीय इंटर कालेज से एक विशाल मशाल जुलूस निकाला जाएगा। इन सांकेतिक विरोध के बाद भी यदि सरकार का ध्यान पेंशन की तरफ नहीं जाता है तो 6 से 12 फरवरी तक हड़ताल की जाएगी और फिर भी सरकार के न जागने पर प्रांतीय नेतृत्व के निर्णय पर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी। कार्यक्रम को अरुणेश प्रताप ¨सह, जय प्रकाश, संदीप दीक्षित, अनंतराम पांडेय, ब्रजेश अवस्थी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सभी घटकों के भारी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।