पुरानी पेंशन के लिए 21 को प्रदर्शन
संवादसूत्र, बलरामपुर : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विभिन्न कर्मचारी संघ 21 जनवरी को धरना प्रदर्शन कर आंदोलन की शुरूआत करेंगे। मंगलवार को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के केंद्रीय पदाधिकारियों ने जिला पंचायत सभागार में बैठक कर आंदोलन की रुप रेखा तैयार की। मंच के संयोजक बीएन उपाध्याय ने कहाकि पुरानी पेंशन की मांग को पूरा कराने के लिए आरपार की लड़ाई का समय आ गया है। इसकी शुरूआत 21 जनवरी को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के साथ होगी। 28 को जागरुकता के लिए मशाल जुलूस निकाला जाएगा। छह से 12 फरवरी तक महा हड़ताल कर सरकार को मांग मानने को मजबूर कर दिया जाएगा। जनजागरण के लिए आई केंद्रीय टीम के सदस्यों शिवशंकर पांडेय, जीएन सिंह व डीएस दीक्षित का जिले की सीमा पर कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। कर्मचारी नेताओं ने वीर विनय कायस्था की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर संघर्ष की हुंकार भरी। बैठक में वीरेंद्र कुमार पाल, मोहित त्रिपाठी, अमन शुक्ल, रवि यादव, आलोक, ¨प्रस पांडेय, बेचन लाल, ओपी विश्वकर्मा, शाकिर हुसैन, एसके मेहता, निर्भय सिंह व अंगद वर्मा मौजूद रहे।