प्रमाणपत्र न देने वाले 22 हजार पेंशनरों की रुकेगी पेंशन
जासं, प्रयागराज : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से संबंधित करीब 22 हजार पेंशनरों को झटका लग सकता है। जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा न करने पर इन पेंशनरों की इस महीने की पेंशन रुक जाएगी। ईपीएफओ इलाहाबाद रीजन के तहत छह जिले प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी और फैजाबाद आते हैं। इन जिलों के कुल 52010 पेंशनर हैं। सभी पेंशनरों को जीवित होने का प्रणाम पत्र जमा करने के लिए 20 जनवरी आखिरी तिथि तय की गई है, लेकिन 30399 पेंशनरों की ओर से ही प्रमाण पत्र जमा किया गया है। 21611 पेंशनरों ने प्रमाण पत्र नहीं जमा किया। इसलिए इन सभी की पेंशन रोकने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में इन पेंशनरों को जनवरी महीने की पेंशन नहीं मिल सकेगी।
ऑनलाइन संग मैन्युअली भी जमा हो रहा प्रमाण पत्र : विभाग ने पेंशनरों की सुविधा के लिए ऑनलाइन के साथ मैन्युअली भी प्रणाम पत्र जमा करने की सहूलियत दी है। पेंशनर जनसेवा केंद्र, निकटस्थ ईपीएफओ ऑफिस अथवा उस बैंक में भी जीवित होने का प्रणाम पत्र जमा कर सकते हैं, जिस शाखा से उनकी पेंशन मिलती है।
लेटर और एसएमएस भेजा जा रहा : जिन पेंशनरों ने प्रमाण पत्र नहीं जमा किया है। उन्हें लेटर और एसएमएस भी भेजा जा रहा है, ताकि तय समय में प्रमाण पत्र जमा कर देंगे तो फरवरी महीने की पेंशन मिलने में दिक्कत नहीं आएगी। सहायक भविष्य निधि आयुक्त, मोती लाल वर्मा का कहना है कि यह प्रक्रिया एक नवंबर से चल रही है, फिर भी करीब 40 फीसद पेंशनरों ने जीवित होने का प्रमाण पत्र नहीं जमा किया। इनकी पेंशन रोक दी जाएगी।