जिले के 238 प्रधानाध्यापकों को नोटिस
महराजगंज : जिले में दिसंबर माह में 61 स्कूलों के बच्चों को फल एवं 177 विद्यालयों के बच्चों को दूध का वितरण न करने के आरोप में 238 प्रधानाध्यापकों को शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने नोटिस जारी की और प्रधानों को नोटिस देने की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एक दर्जन ब्लाकों में स्थित स्कूलों में दूध व फल वितरण में अनियमितता की शिकायत अभिभावकों ने की थी। इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारियों से कराई गई तो आरोप सही पाए गए। कहा कि
विकास खंड बृजमनगंज के चार, धानी के तीन, घुघली के छह, लक्ष्मीपुर के छह, महराजगंज के चार, मिठौरा के तीन, नौतनवा के नौ, निचलौल के चार, परतावल के आठ, फरेंदा के एक, सिसवा के दो व पनियरा के 11 स्कूलों में फल का वितरण नहीं किया गया जबकि बृजमनगंज के चार, धानी के 13, घुघली के 13, लक्ष्मीपुर के 15, महराजगंज के 16, मिठौरा के 21, नौतनवा के 22, निचलौल के 13, परतावल के 26, फरेंदा के एक, सिसवा के 13 व पनियरा के 20 स्कूलों के बच्चों में दूध का वितरण नहीं किया गया।