38 केंद्रों पर 19795 अभ्यर्थी देंगे अध्यापक भर्ती परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,बरेली । टीईटी और सीटीईटी के बाद अब सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी तेज हो गई है। परीक्षा छह जनवरी को 11 बजे से डेढ़ बजे तक 38 केंद्रों पर होगी। बरेली में कुल 19795 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है। नए वर्ष की यह पहली परीक्षा होगी। मुन्ना भाइयों से निपटने को पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है।
सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा सिर्फ मंडल मुख्यालयों पर ही आयोजित की जाएगी। पूरे प्रदेश में 69 हजार पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा हो रही है। बरेली में बरेली के साथ-साथ शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं के अभ्यर्थी भी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए सफल संचालन के लिए डीआईओएस डा अचल कुमार मिश्र ने मंगलवार को निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कक्ष निरीक्षकों, सीसीटीवी कैमरे, उनकी रिकार्डिंग, फर्नीचर, बिजली व्यवस्था, पेयजल, शौयालय, वाहन स्टैंड आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।
नवाबगंज-फरीदपुर के स्कूल भी बने केंद्र
सदर तहसील के प्रमुख स्कूलों के साथ-साथ श्री कृष्णा इंटर कालेज नवाबगंज, एसएसटी इंटर कालेज नवाबगंज, श्री लालता प्रसाद इंटर कालेज नवाबगंज, एसएम इंटर कालेज नवाबगंज, किशोर चंद कन्या इंटर कालेज फरीदपुर, सरस्वती विद्या मंदिर फरीदपुर को भी केंद्र बनाया गया है।
प्रवेश पत्र के साथ लाएं यह कागज
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र और प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट की मूल प्रति लानी होगी। मूल प्रति नहीं होने की स्थिति में इंटरनेट से प्राप्त मार्कशीट की प्रति को संबंधित डायट, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, प्राचार्य, सक्षम प्राधिकारी से प्रमाणित कराकर अपने साथ ला सकते हैं। यूपीटीईटी या सीटीईटी का प्रमाण पत्र भी लाना होगा।