परीक्षा में 4.1 लाख अभ्यर्थी शामिल
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए रविवार को प्रदेश में हुई लिखित परीक्षा में 95.13 फीसद अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कुल 800 केंद्रों पर 4,10,440 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। अभ्यर्थियों की इस बड़ी तादाद के चलते हर एक सीट पर मुकाबला कांटे का हो गया है। शुचिता के लिहाज से बेहद चुनौतीपूर्ण मानी जा रही इस परीक्षा पर शासन की भी नजर रही। परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी को आएगा जबकि उत्तर कुंजी आठ जनवरी की शाम तक जारी होगी।
प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों में परीक्षा निर्धारित समय दिन में 11 बजे शुरू और डेढ़ बजे खत्म हुई। इस ढाई घंटे की अवधि में अभ्यर्थियों को 150 प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर देने थे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से 4,31,466 अभ्यर्थी इसके लिए पंजीकृत थे। इनमें 4,30,479 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र दिए गए थे जबकि तीन जनवरी 2019 को हुए शासनादेश और हाईकोर्ट की ओर से पारित आदेश के अनुपालन में 987 अभ्यर्थियों को ऑफ लाइन प्रवेश पत्र दिए गए। कुल पंजीकृत के सापेक्ष 4,10,440 की उपस्थिति दर्ज हुई।