लखनऊ : 56 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा आज, सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2019 और आईईएस परीक्षा का आयोजन
- सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2019 और आईईएस परीक्षा का आयोजन
लखनऊ। सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2019 का आयोजन रविवार को किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए राजधानी में 83 केन्द्र बनाए गए हैं। यहां 40,980 अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक एक पाली में परीक्षा देंगे। केन्द्रों में परीक्षा शुरू होने के दस मिनट बाद तक प्रवेश दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने साफ किया है कि बिना जांच के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि प्रवेश दिया जाता है तो उसके लिए केन्द्र व्यवस्था और केन्द्र पर मौजूद अन्य जिम्मेदार होंगे। टीईटी में तीन केन्द्रों से ओएमआर की ओरिजनल कॉपी गायब हो गई थी। इस परीक्षा में शामिल होने आ रहे सभी अभ्यर्थियों को आवेदन के समय दिए गए पहचान पत्र की वास्तविक कॉपी को साथ लाना होगा।
इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा आज
आईईएस की परीक्षा रविवार को 27 केन्द्रों पर होगी। दो पालियों में होने वाल इस परीक्षा में 15 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। एडीएम प्रशासन श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे और दूसरी की दो से पांच बजे के बीच होगी। परीक्षा केन्द्रों पर कोई गड़बड़ी न होने पाए इसके लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।