महराजगंज : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महदोय ने भारत सरकार व उप्र. सरकार द्वारा चलाए जा रहे 70 बिंदुओं के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, इसी दौरान विद्यालय भवन अपूर्ण होने पर अध्यापक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का बीएसए को आदेश भी दिया
महराजगंज: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने भारत सरकार व उप्र. सरकार द्वारा चलाए जा रहे 70 बिंदुओं के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, संस्थागत प्रसव व गर्भवती महिलाओं के मृत्यु पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही विद्यालय भवन अपूर्ण होने पर अध्यापक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया।
मिठौरा ब्लाक के ग्राम हरपुर खुर्द में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण पूर्व में हुआ था, जिसमें अध्यापक संजय ¨सह द्वारा अभी तक कार्य को पूर्ण नहीं कराने पर डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया कि उनके प्रति प्राथमिक दर्ज कराकर आने वाली लागत की वसूली कराई जाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन प्रेम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. क्षमा शंकर पांडेय, परियोजना निदेशक राजकरन पाल, एआरकोआपरेटिव सूर्यनारायण मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।