72 बच्चों का भविष्य संवार रही एक शिक्षिका
जरवलरोड(बहराइच) : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नौनिहालों पर भारी पड़ रही ह...
जरवलरोड(बहराइच) : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नौनिहालों पर भारी पड़ रही है। जरवल ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसमड़ा में सात माह से एक शिक्षिका के भरोसे 72 बच्चों का भविष्य संवर रहा है।
विद्यालय में दो शिक्षिकाओं की तैनाती है। सात माह पूर्व अनीता यादव ने मातृत्व अवकाश ले लिया था। तब से शिक्षिका कल्पना ¨सह ही बच्चों को पढ़ा रही हैं। स्कूल खुलने के बाद से 72 बच्चों की हाजिरी, उन्हें सही ढंग से बैठाने, मध्याह्न भोजन कराने में ही समय बीत जाता है। अकेली शिक्षिका होने के नाते सही ढंग से पढ़ाई नहीं हो पाती है। ज्यादातर बच्चे इधर-उधर खेलकूद में ही जुटे रहते हैं। बीईओ बलदेव प्रसाद ने बताया कि जूनियर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।