विज्ञान की बारीकियां जानेंगे 72 गुरु जी
महराजगंज: जिला विज्ञान क्लब द्वारा परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के 72 विज्ञान शिक्षकों को आधुनिक युग में हो रहे विज्ञान के विकास से रूबरू कराया जाएगा। मंशा है कि शिक्षकों को प्रशिक्षित कर उन्हें नवीनतम जानकारी दी जाए, जिससे बच्चों को भी विज्ञान से जुड़ी नई जानकारी मिल सके।
वर्तमान शिक्षा पद्धति में यह देखा जा रहा है कि कला की तुलना में विज्ञान वर्ग के प्रति छात्र-छात्राओं में अधिक रुझान नहीं है। विज्ञान के प्रति छात्र-छात्राओं में अभिरूचि पैदा करने के उद्देश्य से शासन ने पहले 36 परिषदीय व 36 माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षण के माध्यम से विज्ञान की बारीकियों से अवगत कराने का निर्णय लिया है। विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण के ज्ञान से बच्चों की विज्ञान के प्रति बनी सोच को बदल देंगे। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग से प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक की सूची मांगी गई है। विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अखिलेश्वर राव ने कहा कि प्रशिक्षण शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए सहायक होगा। शिक्षक उसकी बारीकियों से भलीभांति अवगत हों।