76 शिक्षकों के आंख का हुआ परीक्षण
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में 68500 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में चयनित हुए कुल 421 शिक्षकों के सेहत की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने छह सदस्यीय टीम गठित की है। पहले दिन सदर व मिठौरा ब्लाक के कुल 76 शिक्षकों के स्वास्थ्य का परीक्षण होना था मगर कुछ चिकित्सकों के मौजूद न होने से शिक्षकों के सिर्फ आंख का परीक्षण हो सका। दोनो ब्लाक के शिक्षकों का अन्य परीक्षण अब 11 जनवरी को होगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में चयनित 421 शिक्षकों के स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए जो व्यवस्था बनाई है उसके मुताबिक पांच जनवरी को सदर व मिठौरा ब्लाक के 76, सात जनवरी को परतावल व घुघली के 74, आठ जनवरी को निचलौल व सिसवा के 93, नौ जनवरी को लक्ष्मीपुर व नौतनवा के 96 तथा 10 जनवरी को पनियरा, फरेंदा, धानी व बृजमनगंज के 82 शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण होना है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार को सदर व मिठौरा के सभी शिक्षक स्वास्थ्य परीक्षण कराने जिला अस्पताल पहुंचे। वहां पर मौजूद डा. सजीव ¨सह व डा. अमरनाथ गुप्ता ने शिक्षकों के स्वास्थ्य का परीक्षण तो कर दिया। अन्य परीक्षण के लिए अब शिक्षकों को 11 जनवरी को बुलाया गया है। दो दिन आने-जाने की व्यवस्था को लेकर शिक्षकों में असंतोष भी दिखा। अन्य ब्लाकों के शिक्षकों के सेहत की जांच निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा।