महराजगंज : प्रधानाचार्य ने छात्र को लौटाया प्रोत्साहन राशि
महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रमानाथ उमाशंकर इंटर कालेज के कक्षा 10 के छात्र राकेश ने विगत 29 दिसंबर को मुकामी थाने में तहरीर देकर प्रधानाचार्य पर धन लेने का आरोप लगाया था। उसने अपने पत्र में लिखा था कि विद्यालय के प्रधानाचार्य जल वर्षा संरक्षण के प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में सरकार द्वारा प्राप्त हुए 10 हजार रुपये को घर आकर डरा धमका कर प्रोत्साहन राशि ले लिए थे। इस संबंध में सोमवार को थानाध्यक्ष बृजमनगंज गिरजेश उपाध्याय ने विद्यालय पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया। छात्र से पूछताछ के बाद प्रधानाचार्य से प्रोजेक्ट के लिए प्राप्त प्रोत्साहन राशि का आठ हजार रुपये वापस करवाया। थानाध्यक्ष ने कहा कि छात्र ने शिकायत की थी। मामले की जांच कर छात्र को पैसा वापस करा दिया गया है।