बेसिक शिक्षा विभाग ने हवा में उड़ा दिया पीएम के ‘परीक्षा पर चर्चा’ का आदेश
रायबरेली : बेसिक शिक्षा विभाग ने आज प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के आदेश को हवा में उड़ा दिया। मंगलवार को पीएम के कार्यक्रम को सभी उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चो को दिखाया और सुनाया जाना था लेकिन शिक्षा विभाग की कुम्भकर्णी नींद टूटी ही नहीं। नगर के स्कूलों में पता करने पर सूचना मिली कि ऐसा कोई भी आदेश नगर शिक्षा अधिकारी की तरफ से नही मिला। अधिकारी की लापरवाही से स्कूलों में बच्चे पीएम के सम्बोधन को सुनने और देखने से वंचित रह गए।
भारत सरकार का मानव संसाधन मंत्रालय का स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने एक पत्र जारी किया था जिसमे मंगलवार को प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा 2.0 का सजीव प्रसारण सुबह 11 से 1 बजे तक होना है और इस कार्यक्रम को कक्षा छह से आठ तक के सभी बच्चो को रेडिओ, टीवी, फेसबुक लाइव , पीएम वेबसाइट , यू ट्यूब के माध्यम से दिखाया जाना था। इस पत्र के बाद शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने एक पत्र जारी करके सभी बीएसए को आदेश दिया कि पीएम के कार्यक्रम को बच्चो को दिखाना सुनिश्चित करें लेकिन शिक्षा विभाग सोता ही रहा। ज्यादातर स्कूलों में बच्चे पीएम के कार्यक्रम से वंचित रह गए।
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले ऊंचाहार के खंड शिक्षा अधिकारी ने 10 बजकर 54 मिनट पर एक आदेश पोस्ट करके इति श्री कर ली। बेसिक शिक्षा विभाग ऐसा अनोखा विभाग बन गया है जो 11 बजे के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी महज 4 मिनट पहले आदेश देकर काम करवा लेता है।
बीएसए पीएन सिंह का दावा है लगभग सभी स्कूलों में रेडियो के माध्यम से पीएम के कार्यक्रम को बच्चो को सुनाया गया है।