शिक्षकों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा के दिए टिप्स
महराजगंज : सदर बीआरसी परिसर में शुक्रवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा के टिप्स दिए गए। प्रशिक्षकों ने कहा कि कहानियां सुना कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। कठिन शब्दों का प्रयोग कदापि न करें। सरल शब्दों को बच्चा शीघ्र पकड़ता है और आसानी से समझ भी जाता है। प्रशिक्षक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों से प्रतिदिन दो घंटे अभ्यास कराएं। इससे बच्चों में वाकपटुता बढ़ेगी और झिझक खत्म होगी। बच्चा जितना ही खुलेगा उसका उतना ही विकास होगा। बच्चों को डांटने से परहेज करें और उसकी रुचि को ध्यान में रख कर पढ़ाएं। इस अवसर पर प्रशिक्षक प्रीति निरंजन, कैलाश कुमार, राकेश कुमार ने भी शिक्षकों को बेहतर जानकारी दी। शिविर में एक दर्जन विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।