शिक्षकों ने सीखा इनोवेटिव पाठशाला का गुर
श्रावस्ती: छात्र-छात्राओं को प्रभावशाली ढंग से शिक्षित करने के लिए सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर इनोव...
श्रावस्ती: छात्र-छात्राओं को प्रभावशाली ढंग से शिक्षित करने के लिए सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर इनोवेटिव पाठशाला का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। विद्यालयों के शिक्षकों को बिना अतिरिक्त खर्च के पें¨टग व चार्ट पेपर की मदद लेते हुए विशेष प्रकार की पाठ्य योजना पर आधारित शिक्षण के गुर बताए गए।
औरो¨बदो सोसायटी के मास्टर ट्रेनरों ने प्रभावशाली शिक्षण विधि पर विस्तार से चर्चा की। बताया कि बच्चे विषय वस्तु को ठीक ढंग से समझ सके इसके लिए उन्हे उनक परिवेश पर आधारित उदाहरणों का प्रयोग कर शिक्षित करें। चार्ट पेपर पर चित्रों की मदद लेने से विषय पर छात्र-छात्राओं की पकड़ बनती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक को निर्धारित दिन पर बच्चों को क्या पढ़ाना है इसकी योजना बनाकर स्कूल आएं। अपने शिक्षण को किस प्रकार प्रभावशाली बनाना है। इसके लिए ¨चतन करने का समय भी पाठ योजना बनाते समय मिल जाएगी। सिरसिया ब्लॉक संसाधन केंद्र की कार्यशाला में एनपीआरसी आत्माराम वर्मा व देवव्रत त्रिपाठी ने कक्षा तीन, चार व पांच में शिक्षण करने वाले 40 शिक्षकों को तथा गुरवा के प्रधान शिक्षक अर¨वद कुमार व सुनील दत्त शुक्ल ने कक्षा एक व दो में शिक्षण करने वाले 44 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। बीआरसी गिलौला में एबीआरसी विनय मिश्र व प्रशांत मिश्र ने इनोवेटिव पाठशाला के लिए प्रशिक्षण दिया। इसी प्रकार गिलौला, इकौना, हरिहरपुर रानी व जमुनहा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भी प्रशिक्षण हुआ।