खाली हैं शिक्षकों के पद, कैसे हो पढ़ाई
महराजगंज: सरकारी दावे जो भी हों लेकिन हकीकत यही है कि जिले के राजकीय इंटर कालेजों व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई का कार्य किसी तरह पूरा हो रहा है। न तो राजकीय इंटर कालेजों में और न ही माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्थापित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जरूरत भर के शिक्षक हैं। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। जिले के 26 विद्यालयों में सृजित 310 शिक्षक-कर्मचारियों पदों की जगह महज 102 की ही तैनाती है। 208 पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। यह जानकारी जागरण की ओर से दाखिल आरटीआइ में मिली है। आरटीआइ के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक से तीन ¨बदु पर मांगी गई सूचना से हुआ है।
आरटीआइ की सूचना में विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में विज्ञान व गणित के प्रशिक्षण पर कुल एक लाख 17 हजार 691 रुपये खर्च किए जाने की जानकारी दी गई है। बच्चों को गणित व विज्ञान विषय में बेहतर शिक्षा देने के लिए जिले के विज्ञान विषय के 18 व गणित विषय के 23 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण के नाम पर कुल एक लाख 23 हजार रुपये मिले थे, जिसमें से एक लाख 17 हजार 691 रुपया व्यय किया गया, जबकि 5309 रुपये अवशेष हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए भर्ती परीक्षा होने वाली है। शिक्षकों की तैनाती होने के बाद समस्या दूर हो जाएगी।
Posted By: Jagran