एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का जल्द आएगा परिणाम
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : राजकीय माध्यमिक स्कूलों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई परीक्षा का परिणाम इसी माह आएगा। तीन से चार विषयों के परिणाम 20 जनवरी से पहले भी आ सकते हैं। उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) की योजना सभी 14 विषयों के परिणाम फरवरी मध्य तक जारी कर देने की है। जिससे कि उल्लास के पर्व होली के आसपास सभी चयनितों को नियुक्ति का शासन से अनुपम उपहार मिल सके। चयनितों की मुख्य सूची के साथ ही प्रतीक्षा सूची में भी श्रेष्ठताक्रम से अभ्यर्थियों को रखने की तैयारी है।
एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों के लिए 14 विषयों में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 29 जुलाई को प्रदेश के 39 जिलों में हुई थी। इसमें सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, हंिदूी, अंग्रेजी, गणित और कंप्यूटर ऐसे विषय हैं जिनमें रिक्तियों की संख्या भी अधिक है। अभ्यर्थियों ने परीक्षा से पहले ही कला और कंप्यूटर समेत अन्य विषयों में निर्धारित हुई अर्हता को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट के आदेश पर ऐसे सभी याचियों को भी यूपीपीएससी ने औपबंधिक रूप से परीक्षा में शामिल किया था। जबकि ऐसे भी विषय हैं जिनमें अर्हता का कोई पेच नहीं फंसा था। ऐसे तीन से चार विषयों के परिणाम अब जल्द जारी होंगे। पहली बार प्रतीक्षा सूची भी जारी करने की योजना है। परिणाम की आहट से यह स्पष्ट भी हो चला है कि परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी होने की कोई उम्मीद नहीं है। सचिव जगदीश का कहना है कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के परिणाम जल्द ही जारी किए जा सकते हैं लेकिन, इसकी तारीख अभी निश्चित नहीं की गई है।