पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दी गिरफ्तारी, रिहा
देवरिया : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के आह्वान पर शिक्षकों व कर्मचारियों ने सोमवार को जेल भरो आंदोलन में हुंकार भरी। शिक्षकों व कर्मचारियों का हुजूम देखकर पुलिस ने गिरफ्तारी से मना कर दिया। जिसके बाद शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस लाइन में जाकर गिरफ्तारी दी।
सुभाष चौक पर समिति से जुड़े सदर, बैतालपुर, भाटपाररानी व लार के ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी गो¨वद ¨सह, श्रीनिवास मिश्र, प्रियरंजन राय, विनय विशेन, सुरेंद्र चौरसिया, दीनानाथ कुशवाहा, जैन कुमार सिह, दीपक गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, कर्मचारी व सफाईकर्मी पहुंचे। इसके बाद जिलाध्यक्ष अजय कुमार ¨सह, सुनील ¨सह, संयोजक विजय कुमार ¨सह, विनोद कुमार ¨सह की अगुवाई में शिक्षकों व कर्मचारियों ने गिरफ्तारी के लिए जिला प्रशासन पर दवाब बनाया, लेकिन संख्या अधिक होने के कारण गिरफ्तारी में असमर्थता जताई। इसके बाद शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस लाइन पहुंचे व गिरफ्तारी दी। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। समिति का दावा है कि 576 शिक्षकों व कर्मचारियों ने गिरफ्तारी दी है। शिक्षक-कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यदि लोकसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली नहीं हुई तो यह आंदोलन सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी। 24, 28, 31 जनवरी व पांच फरवरी को भी जेल भरो आंदोलन होगा, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की आवश्यकता है। इस मौके पर संरक्षक रामायण राय, अनिल कुमार भारती, शिवाकांत मिश्र, बालेंदु मिश्र, नौशादुल्लाह खां, रामनिवास यादव, नंदलाल, शांति स्वरूप तिवारी, मृणाल मिश्र, राघवेंद्र वीर शाही, कृपा नारायण ¨सह, अनिल मिश्र, गिरीश तिवारी, संगीता, नीलम देवी आदि मौजूद रहीं।
----------------------
Posted By: Jagran