दिसंबर से नहीं बना एमडीएम, दूध-फल वितरण भी ठप
रायबरेली : खंड शिक्षा अधिकारियों औचक निरीक्षण ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी सामने आ रही है। हाल यह है कि गुरुजी का गायब होना आम बात हो गया है। वहीं एमडीएम और दूध-फल वितरण भी राम भरोसे चल रहा है। ऐसा ही एक मामला प्राथमिक विद्यालय गंगागंज में सामने आया है। नदारद रहने वाले प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
महराजगंज खंड शिक्षा अधिकारी ने 10 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय गंगागंज का औचक निरीक्षण किया था। यहां पर तैनात प्रधानाध्यापक उपेंद्र ¨सह यादव अनुपस्थित मिले। पूछने पर सही जानकारी नहीं दी गई। इतना ही नहीं बच्चों के लिए बनने वाला एमडीएम दिसंबर 2018 से बंद मिला। बच्चों ने बताया कि दूध-फल आदि का वितरण भी नहीं किया जा रहा है। साथ ही रंगाई-पुताई, खिड़की और फर्श मरम्मत कार्य भी नहीं कराया गया। इस बीईओ लालमणिक राम कनौजिया ने जांच आख्या बीएसए को भेज दिया है। वहीं प्रधानाध्यापक को नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।