महराजगंज : मेडिकल बोर्ड करेगी शिक्षकों के सेहत की जांच
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए जितनी परेशानी नौकरी पाने से पहले थी उतनी ही परेशानी नौकरी के बाद भी है। 68500 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में चयनित हुए कुल 421 शिक्षकों के सेहत की जांच अब सीएमओ द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड करेगी। मेडिकल बोर्ड के गठन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क प्रारंभ कर दिया है।
परिषदीय विद्यालयों में अब तक जो भी शिक्षक भर्ती होते थे। अभ्यर्थियों को काउंसि¨लग के दौरान स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता था। 68500 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में चयनित 421 शिक्षकों ने भी अपने स्वास्थ्य प्रमाण पत्र को काउंसि¨लग के दौरान प्रस्तुत कर दिया था, तथा सितंबर माह में नियुक्ति पत्र मिलने के उपरांत अपने तैनाती स्थल पर पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करते हुए शिक्षण व्यवस्था को गति देने का कार्य भी शुरू कर दिया। शासन ने फिर विभाग को पत्र भेजकर उपरोक्त शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त हुए शिक्षकों के स्वास्थ्य के पुन: परीक्षण के लिए मेडिकल बोर्ड गठित कराने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजकर अविलंब मेडिकल बोर्ड गठित कर शिक्षकों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराने को कहा है।
--------
मेडिकल बोर्ड गठित होने के बाद होगा स्वास्थ्य परीक्षण: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि शासन के पत्र के अनुपालन में मेडिकल बोर्ड गठित करने के लिए सीएमओ को पत्र भेजा गया है। बोर्ड गठित होने के बाद शिक्षकों के सेहत की जांच होगी।