विद्यार्थियों को पूर्वाभ्यास में आज दिखानी होगी प्रतिभा
महराजगंज: 25 जनवरी से प्रारंभ होने वाले महराजगंज लोकरंजन महोत्सव की तिथि नजदीक आते ही कार्यक्रम स्थल पर तैयारी तेज कर दी गई है।
महोत्सव में प्रस्तुत किए जाने वाले स्कूली सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित विद्यार्थियों को बुधवार को पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखानी होगी। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से फरेंदा रोड स्थित वाटिका में होगा। महोत्सव के सह संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए जिले के 37 विद्यालयों का चयन किया गया था। जिम्मेदारों द्वारा सभी विद्यालयों के कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास देखा जाएगा तथा चयनित कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव में आयोजित होने वाली चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के इच्छुक विद्यार्थी स्वयं व विद्यालय प्रभारी के नाम तथा मोबाइल नंबर को दोपहर दो बजे तक बीएसए कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। चित्रकला प्रतियोगिता में एक विद्यालय से अधिकतम एक प्रतिभागी तथा निबंध प्रतियोगिता के जूनियर व सीनियर संवर्ग को मिलाकर अधिकतम दो प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकेंगे।
----------
क्विज, सुवेश व सुभाषा के लिए आज होगा चयन:
डीएफओ मनीष ¨सह ने बताया कि महोत्सव में आयोजित होने वाले सुभाषा, सुवेश(फैंसी ड्रेस) व क्विज प्रतियोगिता के लिए वाटिका के लघु सभागार में सुबह 10.30 बजे से प्रतिभागियों का चयन होगा।
स्काउट-गाइड संगठन के जिला आयुक्त रामनरायन ने बताया कि प्रतिदिन जिले के 50 स्काउट-गाइड कार्यक्रम में मौजूद रहकर अपनी सेवाभाव दिखाएंगे। तीन दिन में कुल 150 स्काउट-गाइड महोत्सव का हिस्सा बनेंगे।
---
Posted By: Jagran